Breaking

03 November 2022

ED को पहली बार खुली चुनौती:झारखंड के CM सोरेन पहले बोले- हिम्मत है तो अरेस्ट करो, फिर 3 हफ्ते का समय मांगा

 


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उल्टा उन्होंने जांच एजेंसी को सीधी चुनौती देते हुए कहा- अगर गुनाह किया है तो पूछताछ क्या करना? हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार को दिल्ली से गिराने की साजिश हो रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) ने ED के समन का जवाब दिया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से कहा गया- हेमंत सोरेन अपनी व्यस्तता के कारण आज ED कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। ED से हेमंत सोरेन ने पेश होने के लिए 3 हफ्ते का समय मांगा है।

दरअसल, राज्य में सियासी हलचल के बीच सुबह से ही सीएम हाउस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। उन्हें संबोधित करते हुए ही सोरेन ने ये बातें कहीं। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) को किसी ने सीधी चुनौती दी है। इधर CM से सवाल-जवाब को लेकर ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Pages