साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और नया साल 2023 शुरू होने वाला है। इस नए साल की शुरुआत छुट्टी के साथ होगी। साल के पहले महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।
रविवार से शुरू होगा साल
साल के पहले महीने यानी जनवरी की शुरुआत छुट्टी से होगी। 1 जनवरी को इस बार रविवार पड़ रहा है। वहीं जनवरी महीने में अलग-अलग राज्यों और शहरों में 2, 3, 4 और 26 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 1, 7, 8, 15 21, 22 और 29 जनवरी को रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश हैं।
ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। ऐसे में यहां देखें जनवरी महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे...
नोट: इसके अलावा अलग-अलग शहरों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन बैंकिंग से जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इस सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment