शार्क टैंक इंडिया के बाद, BharatPe के पूर्व MD अशनीर ग्रोवर अब पॉपुलर सीरीज TVF पिचर्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। ग्रोवर ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा 'जब तक है ग्रोवर, इट्स नॉट ओवर! Zee5 पर 23 दिसंबर से टीवीएफ पिचर्स का नया सीजन देखें।'
क्या बकवास पिच थी मंडल...
ग्रोवर के शेयर किया वीडियो मेन कैरेक्टर्स के साथ शुरू होता है जो एक भीड़भाड़ वाली लिफ्ट के अंदर खराब पिच प्रजेंटेशन के बारे में बात कर रहे हैं। एक कैरेक्टर आगे कहता है, “क्या बकवास पिच थी वह मंडल! क्या हम एक यूनिकॉर्न या बेबी कॉर्न बनना चाहते हैं?” एक अन्य कैरेक्टर मंडल से पूछता है कि प्रजेंटेशन से सारा डेटा कहां गया और इसमें इतनी सारी ड्रॉइंग क्यों थी।
भाई क्या कर रहा है तू...
इसके बाद वह कहता है थैंक गॉड कि अशनीर ग्रोवर मीटिंग से चूक गए। हमारी कंपनी इस लिफ्ट की तरह ही नीचे जा रही है। जैसे ही लोग लिफ्ट से बाहर निकलना शुरू करते हैं, ग्रोवर दिखाई देते हैं और अपना आइकॉनिक डायलॉग कहते हैं, 'भाई क्या कर रहा है तू?'। फिर वह कहते हैं, 'मैं 'टैलेंट को पहचानता हूं। जब तक ग्रोवर है, इट्स नॉट ओवर।' वह उनसे पूछते हैं कि वे कब और कहां पिच करना चाहते हैं।
ट्रेलर से लिया स्क्रीनशॉट। जैसे ही लोग लिफ्ट से बाहर निकलना शुरू करते हैं, अशनीर दिखाई देते हैं और अपना आइकॉनिक डायलॉग कहते हैं, 'भाई क्या कर रहा है तू'
अपने वन-लाइनर्स से पॉपुलर हुए अशनीर
एंटरप्रेन्योरशिप-बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में शामिल होने के बाद से अशनीर की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ी है। ग्रोवर शो में अपने वन-लाइनर्स और नो-नॉनसेंस एटिट्यूड के लिए जाने जाते थे। उनका एक वन लाइनर 'ये सब दोगनापन है' भी काफी हिट हुआ है। अशनीर ने दोगलापन नाम से एक बुक भी लिखी है। हाल ही में इसे रिलीज किया गया है।
23 दिसंबर से स्ट्रीम होगा पिचर्स 2
TVF पिचर्स सीजन 2 का प्रीमियर Zee5 पर 23 दिसंबर को होगा। यह सीरीज स्टार्टअप्स और उसकी फंडिंग से जुड़ी है। स्टार्टअप्स को क्या-क्या चैलेंज फेस करने पड़ते हैं इस बारे में सरीज में बताया गया है। शो का पहला सीजन 2015 में रिलीज किया गया था और हिट साबित हुआ था। इसके सीजन 2 के लिए भी लोगों में उसी तरह का एक्साइटमेंट दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment