हफ्ते के 5वें कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (9 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 389 अंक टूटकर 62,181 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ 18,496 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पर 30 में से 18 शेयर गिरकर बंद हुए। 12 शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 6.72% की गिरावट HCL टेक में और सबसे ज्यादा 2.24% की तेजी नेस्ले इंडिया में रही।
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। आईटी इंडेक्स 3.14% टूटा। पीएसयू बैंक 1.77% और रियल्टी 1.50% गिरा है। निफ्टी मेटल में 1.12% और मीडिया में 0.64% की गिरावट देखने को मिली। ऑटो, फाइनेंशियल स्विस, प्राइवेट बैंक भी गिरे। FMCG सबसे ज्यादा 0.86% चढ़ा। फार्मा में 0.36% और बैंक में 0.08% की बढ़त रही।
No comments:
Post a Comment