दरसअल पूरी घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है। जहा सिमरोल थाना क्षेत्र के इच्छापुर हाइवे के पास बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रैवल्स की बस खंडवा से इंदौर आ रही थी । और यादव ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। आर्या ट्रैवल्स की बस ने मोड़ पर ओवरटेक किया और दोनों बसों की आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद घायलों की रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी। बच्चे भी रोड पर रो रहे थे। आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाल कर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से 4 एंबुलेंस से 28 घायल यात्रियों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है। जिसमे से 6 यात्रियों की हालत गंभीर
बताई जा रही है
इंदौर। इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट के इच्छापुर हाइवे पर दो यात्री बस आपस में भिड़ं गई जिसमें 30 से अधिक यात्री घायल हो गए और 6 यात्री गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज इन्दोर के एमवाय हॉस्पिटल में जारी है।
No comments:
Post a Comment