शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का नया सॉन्ग 'घनी सयानी' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस अपने गाने का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शहनाज ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दें रही है। इस दौरान उनके साथ एमसी स्क्वायर भी नजर आ रहे हैं। बता दें, शहनाज गिल और हसल विनर एमसी स्क्वायर का नया गाना 'घनी सयानी' रिलीज हो चुका है। शहनाज ने फैंस को अपने हरियाणवी रैपर स्टाइल से हैरान कर दिया है। कुछ दिन पहले इस सॉन्ग का एक टीजर रिलीज हुआ था, जो फैंस को बेहद पसंद आया। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
हालही में सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर याद किया था। शहनाज ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर लिखा था, 'मैं तुमसे फिर मिलूंगी। इसी के साथ उन्होंने केक की भी फोटो शेयर की थी, जिस पर सिड लिखा हुआ था।
पिछले साल हुआ था सिद्धार्थ का निधन
सिद्धार्थ का पिछले साल 2 सितंबर को 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कहा जाता है कि सोने से पहले सिद्धार्थ ने कुछ दवाएं ली थीं। इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई थी। सिद्धार्थ ने शहनाज की गोद में अपनी आखिरी सांस ली थी।
No comments:
Post a Comment