Breaking

24 December 2022

तंत्र क्रिया के नाम पर करता था धोखाधड़ी

आरोपी गिरफ्तार, आठ लाख का माल बरामद




इंदौर। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी द्वारा तंत्र क्रिया कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया । पूरा मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया है।
मामला इंदौर के बाणगंगा का थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले दिनेश सोनी के साथ तथाकथित तांत्रिक शकील उर्फ सलमान द्वारा पैसा दोगुना करने के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। पूरे मामले में पुलिस ने हरदा से तथा कथित तांत्रिक शकील उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया था । पूछताछ में आरोपी ने उक्त पैसों से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और प्लाट खरीद लिया था। अब तक पुलिस आरोपी से ₹8 लाख से अधिक का माल बरामद कर चुकी है। पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि पुलिस को धोखाधड़ी कर प्राप्त की गई राशि की जानकारी नहीं दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने आज उसे न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages