Breaking

16 December 2022

पठान के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन

 आपत्तिजनक सीन को लेकर विरोध


भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देशभर में पठान फिल्म को लेकर विरोध किया जा रहा है। राजधानी में बजरंग दल ने भी फिल्म पठान के आपत्तिजनक सीन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल का कहना है कि फिल्मों में कपड़ों के इस्तेमाल से सामाजिकता खंडित होगी।
देश में महिलाओं के प्रति सम्मान के बजाय लज्जा भंग करने की कोशिश फिल्म के जरिए की गई है। 
फिल्म का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे पहले भी आश्रम से कई अन्य फिल्मों के जरिए हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है। अब पठान फिल्म के जरिए भी इसी तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। बजरंग दल ने साफ कर दिया है कि यदि शॉर्ट नहीं हटाए गए तो भोपाल की किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pages