Breaking

20 December 2022

बोलेरो अनियंत्रित होकर पनघटटा पुल पर पलटी

एक की मौत, पांच अन्य घायल


पटेरा। दमोह-कटनी मार्ग कुम्हारी और रेपुरा थाना के बीच कुम्हारी थाने से 1 किलोमीटर दूर शहडोल से भोपाल हर्बल मेला कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बेलोरो  अनियंत्रित होकर पनघटटा-1 पुल में पलट गई।

 जानकारी के अनुसार बताया गया कि लघु वनोपज समीति टिटका प्रबंधक सहित 7 लोग सवार थे। जिसमें घटना स्थल पर प्रबंधक की मौत हो गई, वहीं 6 लोगों को इलाज के लिए पटेरा अस्पताल से दमोह जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं शेष घायलों को शहडोल वन मंडल अधिकारी दमोह
एमएस उईके, वन परीक्षेत्र अधिकारी दमोह ऋषि कुमार प्रजापति और वन विभाग के स्टाफ के सहयोग से शहडोल वापस भेजा गया। यह घटना सोमवार रात  करीब 10 और 11 के बीच की स्थानीय पुलिस कुम्हारी द्वारा बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कुम्हारी वंदना गौर, एएसआई पूर्णानंद मिश्रा, सैनिक प्रीतम, चालक धर्मेंद्र सहित रेपुरा थाना पुलिस के साथ मौजूद हैं। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार लघु वनोपज समिति टिटका प्रबंधक लक्ष्मण पाल नगडवाह थाना जय सिंह नगर जिला शहडोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 6 घायलों में शिव नारायण सिंह की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। वहीं चालक चंद्रशेखर, रामनरेश, हरिचरण, सुंदर, रामसिंह का दमोह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दमोह वन विभाग द्वारा शहडोल सुरक्षित भेजा गया।


No comments:

Post a Comment

Pages