Breaking

21 December 2022

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध

इंदौर। सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का प्रस्ताव झारखंड सरकार ने पारित कर केंद्र सरकार को भेजा है। जिससे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। जैन समाज अहिंसा पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थान बनाने के निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहा है। विरोध के चलते बुधवार को इंदौर के रीगल चौराहे पर जैन श्वेतांबर दिगंबर जैन समाज द्वारा विरोध स्वरूप 1 दिन का भारत बंद का आह्वान किया है ।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल

को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने से देश भर में जैन समाज द्वारा इसका अहिंसात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में बुधवार को जैन समाज से जुड़े कई संगठनों ने केंद्र सरकार की अध्यादेश को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप देशभर में जैन समाज ने 1 दिन का व्यापार बंद कर केंद्र सरकार के निर्णय का विरोध किया । इस दौरान जैन दिगंबर समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि जैन दिगंबर श्वेतांबर समाज के पवित्र स्थल भगवान पारसनाथ पर्वत पर पर्यटक स्थल घोषित किया गया है जिससे वहां पर होटल खुलेगी जिससे कि जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है इसी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द ही इस निर्णय को बदला जाए अन्यथा आने वाले समय में देश भर के जैन स्वेतांबर समाज के अनुयाई सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे वही रैली में शामिल महिलाओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


No comments:

Post a Comment

Pages