मंगलवार की सुबह
आयकर विभाग की टीम ने चार रियल इस्टेट समूहों के कर्ताधर्ता और उनके कारोबारी साझेदारों के घर पहुंची। अफसर जिन वाहनों से आए थे। उस पर विवाह समारोह के स्टीगर लगाए गए थे,ताकि किसी को शक न हो कि टीम छापे मारने जा रही हैै। सुबह जैसे ही छापे की जानकारी मिली छापे की जद में आए समूहों से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग ने स्काय अर्थ ग्रुप पर आयकर रेड की। टीम सागर चालवा, निम्मी चावला,गोविंद चावला, नीरज सचदेव के यहां भी पहुंची ओर दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े खेमानी, कासलीवाल परिवार के यहां भी टीम आयकर सर्वे कर रही है।इससे पहले अक्टूबर माह भी आयकर विभाग ओर ईडी की टीम ने शहर के बिल्डर टीनू संघवी ओर लाभम ग्रुप के प्रमुख सुमित मंत्री के यहां छापे मारे थे। इसके अलावा दिग्विजय सिंह के मित्र सुभाष गुप्ता के यहां भी आयकर विभाग ने सर्वे किया है।
. इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आयकर विभाग ने रियल इस्टेट कारोबारियों के यहां छापा मार कारवाही की है । शहर के चार बड़े समूहों के यहां सुबह आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी। शहर में लगातार रियल इस्टेट कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर है। पिछले माह भी शहर के दो बिल्डरों के यहां आयकर विभाग ने छापे मारे थे।
No comments:
Post a Comment