राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
रतलाम। रतलाम जिले के जावरा विधानसभा में नीलगाय (घोड़ारोज) का झुंड खेत में किसानों की फसलें रौंद रहे हैं। इसी कारण किसान परेशान हैं और दिन रात वो जागकर फसलों की रखवाली को मजबूर है।
नीलगाय खेतों में चने व मटर, सरसों, मैथी, अलसी, गेहूं की फसल के साथ अफिम की फसल भी खराब कर रही हैं। 4 से 5 इंच की फसलों को बचाने के लिए किसान दिन-रात रखवाली कर रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्र मे नीलगायो का आतंक बढ़ता जा रहा है ।सुबह ओर शाम नीलगायों का झुंड किसानो के खेतो मे दौड़ लगाते रहते हैं। इससे फसले खराब हो रही हैं, इस मौके पर पिपलोदा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीपराव मंडलोई के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने किसानों की अनेकों समस्याओं को लेकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। किसानों की अनेकों समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। जिसमें मुख्य रुप से घोड़ारोज, जंगली सूअरों को अपनी परेशानी की सबब बताया। , वही स्थानीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण मुहिम के नाम पर गरीबों को लाखों रुपए के नोटिस दिए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वसूली की जा रही है ओर आलोट विधायक मनोज चावला पर हुई कार्यवाही वापस लेने जैसे अनेकों बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर दिलीपराव , जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, किसान नेता जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, सहित क्षेत्र के कई किसान मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment