भोपाल।प्रदेश के मदरसों में हिन्दू बच्चों को तालीमुल इस्लाम जैसी किताब पढ़ाने मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है।प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश भर के कलेक्टरों को निर्देशित किया जाएगा कि वह शिक्षा विभाग के अधिकारियो से मदरसों में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रमो की स्कूटनी कराए ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सरकार गंभीर है। प्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक विषय पढ़ाने की जानकारी सामने आयी है।इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया जाएगा है कि वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मदरसों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमो कि स्कूटनी कराए ताकि पठन सामग्री व्यवस्थित रहे। साथ भी यह भी पता चल सके कि मदरसों में पढ़ाया जाने वाले पाठ्यक्रम में और कितना सुधार की जरूरत है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर है ,वह यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चों का पाठ्यक्रम में विवादित विषयो की किताबें शामिल नही हो पाए।
कमलनाथ स्पष्ट करे, वह राहुल गांधी के बयान से सहमत है, या नही
राहुल गांधी द्वारा सेना को लेकर दिए बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और बिलावल भुट्टो में कोई अंतर नही है दोनों की भाषा एक जैसी है।उन्होंने कमलनाथ जी से भी पूछा है कि वह स्पष्ट करे कि वह राहुल गांधी के बयान से सहमत है या नही।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो व राहुल गांधी की भाषा एक जैसी है। एक हिंदुस्तानी है लेकिन देश की सेना का अपमान कर रहा है दूसरा पाकिस्तानी है वह हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का अपमान कर रहा है।क्या अंतर है दोनों की मानसिकता में।
गृह मंत्री ने कहा कि में तो कमलनाथ जी पूछना चाहता हूँ कि वह बताए कि क्या वह राहुल गांधी के बयान से सहमत है। अगर है तो जनता को बताए औऱ नही है तो भी बताए।आखिर लोगो को पता चलना चाहिए कि देश व सेना को लेकर राहुल बाबा व कांग्रेस कि सोच एक ही है या कांग्रेस की सोच अलग है।
No comments:
Post a Comment