17 को कटनी में बड़ी बैठक
भोपाल - मध्यप्रदेश में गुजरात चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। 17 दिसंबर को बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक कटनी में होने जा रही है। इस बैठक में प्रकोष्ठ प्रभारी और जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है। आगामी चुनाव संबंधी रणनीति पर चर्चा होगी। केंद्रीय आलाकमान के निर्देश पर मध्यप्रदेश में किस तरीके से काम करना है। इसको लेकर मंथन किया जाएगा।
बीजेपी में लगातार बैठकों के दौर को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि यह अनौपचारिक रूप से होने वाली बैठक में नियमित रूप से बीजेपी में होती है। वही गोविंद सिंह के संजय और ज्योतिषि वाले बयान को लेकर कहा कि हम सिर्फ कर्म पर विश्वास करते हैं। यह सुशासन और विकास की सरकार है। भ्रष्टाचार की सरकार नहीं है। गुजरात में जिस तरीके से जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को बहुमत दिया है। इससे स्पष्ट है कि जनता विकास चाहती है और गुजरात में प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंसक और विवादित टिप्पणी करने वाले राजा पटेरिया को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन बीजेपी अब भी राजा पटेरिया के बयान को लेकर हमलावर है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि राजा पटेरिया ने यह बयान किसके इशारे में दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हत्या की साजिश रचने में किसका हाथ हो सकता है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है। प्रदेश में कानून का राज है और ऐसे बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment