भोपाल - संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है। 2 दिन की हड़ताल के बाद तीसरे दिन धरना स्थल पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि पिछले 30 सालों से नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत जिला और राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कर्मचारी काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी इन का नियमितीकरण नहीं किया गया है। कई बार मांग की गई है लेकिन इस पर कोई निष्कर्ष निकला नहीं है। किसी से नाराज होकर प्रदेश भर्ती संविदा स्वास्थ्य कर्मी राजधानी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जयवर्धन ने कहा कि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के मामले में पहले भी विधानसभा में सवाल किए हैं और सरकार की ओर से जो भी सवाल के जवाब दिए गए हैं। उन सभी को स्वस्थ कर्मचारियों को बताया गया है। बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से जेपी अस्पताल के बाहर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि उनकी मांगों को लेकर धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है। इस बात से नाराज होकर स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है।
No comments:
Post a Comment