अशोकनगर। हाल ही में अशोकनगर जिला में बड़ा राजनीतिक भूचाल आया है। विधानसभा क्रमांक 32 अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह की विधायकी पर खतरा आ बना है। ग्वालियर हाईकोर्ट की एकल बेंच के एक फैसले जिसमे जजपाल सिंह की विधानसभा सदस्यता शून्य करने के आदेश से जज्जी समर्थकों के बीच काफी मायूसी है। हालांकि जज्जी के विरोधी जहां सोशल मीडिया पर इस फैसले का स्वागत करते हुए पोस्ट डाल।रहे हैं यो वहीं उनके समर्थकों की पोस्ट से भी सोशल मीडिया भरा हुआ है। इसी क्रम में जज्जी के समर्थक खुल कर सामने आए और सेंकडो समर्थकों ने प्रसिद्ध श्री तार वाले बालाजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर जज्जी पर आए इस संकट को टालने की प्रार्थना हनुमान जी से की। देख जाते तो यह किसी राजनीतिक व्यक्ति के समर्थन में अब तक का सबसे अनूठा और सबसे बड़ा आयोजन था जिसमे युवा,युवतियां,महिलाएं,बुजुर्ग सभी मिलकर जजपाल के समर्थन में सामने आए।
सोमबार को ग्वालियर हाईकोर्ट की एकल बेंच नें अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी की विधानसभा सदस्यता शून्य घोषित कर दी थी साथ ही अनुसूचित जाति का उनका जाति प्रमाण पत्र भी निरस्त कर दिया था, एवं मामला दर्ज करने का आदेश भी दिया था।इस निर्णय के बाद विधायक जज्जी की विधायकी खतरे में आ गईं है एवं जिले की राजनीति में राजनैतिक भूचाल आया हुआ है। इस निर्णय के वाद जहाँ कुछ लोग अदालत के फैसले का स्वागत कर रहे है। वही विधायक जज्जी के समर्थन में भी लोग खुल कर सामने आये है। मंगलवार को शाम शहर के प्रसिद्द श्री तारबाले बालाजी मंदिर में विधायज जज्जी पर आये संकट को दूर करने के लिये उनके समर्थको द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।मंगलवार देर रात चले इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगो नें भाग लिया। सामूहिक हनुमान चालीसा में आई बच्चियों का कहना है कि विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शहर के विकास के लिए काफी काम किया है। इसलिए उन्होंने सामूहिक रूप से 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके उनके ऊपर आए संकट को दूर करने की प्रार्थना भगवान से की है।
No comments:
Post a Comment