विजयपुर। विजयपुर सातवें दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे विजयपुर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हड़ताल पर बैठे हैं।
श्योपुर के विजयपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण एवं जो कर्मचारी बाहर किए गए हैं उन्हें वापस नौकरी पर रखने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिले में 270 के करीब जबकि विजयपुर में 50.के करीब स्वास्थ्य कर्मचारी हैं जो हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी असर दिखाई दे रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है । सौंपे गए ज्ञापन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों ने कोरोना काल में भी स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं और जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा की है, लेकिन आज तक हम लोग अस्थायी ही है और हमारी मांगे आज तक पूरी नहीं हुई है, जबकि हम 20 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इस दौरान हमने अपने कई साथियों को खोया है, लेकिन हम लोगों को आज तक नियमित नहीं किया गया है.स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हम लोगों को नियमित नहीं किया जाता और हमारे सपोर्ट स्टॉफ की एनएचएम में वापसी नहीं हो जाती हम लोग हड़ताल पर रहेंगे और जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी भले ही उसमे कितना ही समय लग जाए हम लोग हड़ताल खत्म नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment