Breaking

13 December 2022

कछुआ तस्करी करने वाले गिरफ्तार

 दो आरोपियों के पास से तीन कछुआ बरामद

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के शिवपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कछुआ बरामद किया हैं दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऑटो में कछुआ की तस्करी की जा रही है।सूचना मिलते ही पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो दो आरोपियों के पास से तीन कछुआ बरामद किए गए‌।आरोपी इन कछुओं को बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक ऑटो में कछुआ लेकर जा रहे हैं।पुलिस ने घेराबंदी कर ऑटो की तलाश की तो आरोपियों के पास से कपड़े में लिपटा हुआ तीन कछुआ बरामद किया गया है।पकड़े गए दो आरोपियों खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Pages