पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण
भोपाल। खरगोन में आज प्रशासन ने बडी कार्यवाही करते हुए करीब 50 से 60 करोड रूपये की बेशकीमती शासकीय जमीन पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया। अब तक की सबसे बडी कार्यवाही के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में तीन भवनों सहित गेहूं की खडी फसल पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर जमीनदोज किया गया। मागरूल रोड पर बागेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्रवारा जमीन पर कब्जा कर रखा था। शासकीय रिकार्ड में कलेक्टर जमीन का प्रबंधक था लेकिन मंदिर के पूजा अर्चना करने वाले ठक्कर परिवार ने करीब 11 एकड से अधिक जमीन पर कब्जा कर रखा था। खास बात यह है की मंदिर व्यवस्थापक और पुजारी परिवार फार्म हाउस बनाकर जमीन को संचालित कर रहा था। इस दौरान तात्कालिक प्रशासन ने ध्यान नही दिया। इस दौरान जमीन पर कब्जाधारी ठक्कर परिवार के यौगेश ठक्कर 2017 में रेप का आरोपी भी है लेकिन प्रशासन ने अब बडी कार्यवाही की है। कलेक्टर और एसपी का कहना है की पूरे मामले में जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी। शासकीय रिकार्ड में कलेक्टर के प्रबंधक होने के बाद भी ठक्कर परिवार ने बागेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के नाम से कृषि फार्म बनाकर कब्जा करने की भी अब प्रशासन जाॅच करेगा। मौके मौजूद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की शासकीय रिकार्ड में जमीन कलेक्टर के नाम प्रबंधक दर्ज है। मंदिर के विकास के लिये जमीन दी जाती थी। आज कब्जा हटाया गया है। करीब 50 से 60 करोड की शासकीय जमीन है। अतिक्रमण से मुक्त कराकर तहसीलदार को कब्जा दिया गया। रेप के आरोपी के द्रवारा कब्जाधारी के मामले मे भी जाॅच की जायेगी। अगर कोई दोषी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी है तो बक्सा नही जायेगा। एसपी धर्मवीर सिह ने मीडिया को बताया की प्रशासन ने करोडो रूपये की शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। जानकारी मिली है की जमीन पर कब्जाधारी परिवार का एक सदस्य 2017 में रेप का आरोपी है। इस मामले की भी जाॅच कर पुलिस कार्यवाही करेगी।
No comments:
Post a Comment