संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबे समय से अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं । हालांकि आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी को कांग्रेस का साथ मिल गया है। जहां कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल के शासकीय जयप्रकाश अस्पताल में पहुंचकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने सीएचओ को नियमित करने का काम किया है, उसी तरह 2023 में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। वहीं प्रदेश सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि अरुण यादव ने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया था। अब सरकार कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है । हालांकि बीते 13 दिन से नियमितीकरण और वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार अनिश्चित हड़ताल पर बैठे हुए हैं ।बीते कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के गाड़ी के सामने आकर नारेबाजी करने के चलते करीब 8 संविदा कर्मचारियों को जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment