Breaking

09 December 2022

आमिर खान ने अपने ऑफिस में की कलश पूजा:एक्स वाइफ किरण के साथ आरती करते आए नजर

 



बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में हिंदू रीति रिवाजों के साथ अपने ऑफिस में कलश स्थापना की है। इस खास मौके पर उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी उनके साथ नजर आईं। पूजा के इन फोटोज को 'लाल सिंह चड्ढा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

आइए देखते हैं इस पूजा की कुछ फोटोज...

आमिर ने हिंदू रीति रिवाज से अपने ऑफिस में पूजा करी।
आमिर ने हिंदू रीति रिवाज से अपने ऑफिस में पूजा करी।
इस मौके पर आमिर एक दम अलग लुक में नजर आए।
इस मौके पर आमिर एक दम अलग लुक में नजर आए।
अद्वैत चंदन ने अपनी पोस्ट में ये नहीं बताया कि आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिस पर किस चीज के लिए ये पूजा रखी गई थी।
अद्वैत चंदन ने अपनी पोस्ट में ये नहीं बताया कि आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिस पर किस चीज के लिए ये पूजा रखी गई थी।
इस खास पूजा में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आईं।
इस खास पूजा में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आईं।
इन फोटोज में आमिर और किरण राव साथ खड़े होकर आरती करते नजर आ रहे हैं।
इन फोटोज में आमिर और किरण राव साथ खड़े होकर आरती करते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स ने किया आमिर को शक्ति कपूर से कंपेयर

आमिर खान इस खास पूजा में स्वैट शर्ट और जींस के साथ नेहरू टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं आमिर के फैंस लगातार इन फोटोज पर रिएक्ट कर रहे हैं और शक्ति कपूर के लुक से उनका कंपैरिजन कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'मैंने नाम नहीं पढ़ा था और मुझे लगा कि शक्ति कपूर हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आमिर ने शक्ति कपूर के लुक को कॉपी क्यों किया?'

पिछले साल हुआ था किरण-आमिर का तलाक

किरण और आमिर ने साल 2021 में अलग होने का फैसला लिया था। कपल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने अपनी खुशी से म्यूचल अंडरस्टैंडिंग के साथ ये तलाक लिया, लेकिन दोनों आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों इस वक्त मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश में लगे हुए हैं। वहीं उन्हें अक्सर एक-साथ स्पॉट भी किया जाता है।

फातिमा सना शेख के साथ जुड़ता है आमिर खान का नाम

आमिर खान ने जब किरण राव से तलाक लिया था तब से ही उनका नाम फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि इन खबरों को सना ने गलत बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कई बार ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा भी निकाला है और कहा कि 'लोग फालतू में उन्हें निशाना बना रहे हैं, जबकि आमिर की पर्सनल लाइफ से उनका कोई लेना-देना नहीं है।' फातिमा आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आई थीं।


No comments:

Post a Comment

Pages