Breaking

20 December 2022

नेता प्रतिपक्ष को कमलनाथ जी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज



भोपाल। कांग्रेस द्वारा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर तंज़ कसा है। उन्होंने कहा है कि  अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का स्वागत है ,लेकिन नेता प्रतिपक्ष  को  अविश्वास प्रस्ताव लाना ही था तो कमलनाथ जी के खिलाफ लाना था। जिन्होंने प्रदेश के लाखों किसानों का विश्वास तोड़ा,बेरोजगारों को धोखा दिया,जिनके खिलाफ  अविश्वास कर अभी तक 30 से अधिक विधायक पार्टी छोड़कर चले गए।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि अविश्वास तो
यह होता है कि आदेश  पत्र जारी कर कहा था कि किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है।लेकिन किसी का नही हुआ।अविश्वास इसपर आना था नही आया। बेरोजगारो को  बेरोजगारी भत्ता देने का कहा था उस पर भी अविश्वास आना था लेकिन नही आया। 

बेटियों को 51 हजार देना था वो भी नहीं किया। उस पर अविश्वास नही आया।  गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव तो नेता प्रतिपक्ष  गोविंद सिंह को  अविश्वास प्रस्ताव लाना ही था तो कमलनाथ जी के खिलाफ लेकर आना था जिनके रहते  30 से ज्यादा कांग्रसी विधायक इधर से उधर हो गए।राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग हो गई।इनके खिलाफ अविश्वास लाना था लेकिन लेकर आ रहे है हमारी सरकार के खिलाफ । हम अविश्वास प्रस्ताव का स्वागत करते है, सरकार हर प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।

विधानसभा अध्यक्ष जो भी वक्त देंगे हम हर बात का जवाब फ्लोर पर देने के लिए तैयार है।विपक्ष से निवेदन है वह हो हल्ला कर जाए नहीं,पलायन न करें जवाब भी सुनें।

No comments:

Post a Comment

Pages