Breaking

28 December 2022

नए साल में बिगड़ सकता है सांप्रदायिक सद्भाव

भोपाल। नए साल के आने में अब तीन दिन का ही समय बचा है। ऐसे में जश्न मनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। ऐसी ही तैयारियां मप्र में भी शुरू हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ गई है। दरअसल नए साल के जश्न से लेकर होली के महीने तक मध्यप्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़न की कोशिश हो सकती है। मिले इनपुट के आधार पर मप्र की खुफिया एजेंसी इस बात की जानकारी गृह विभाग को दी है।

खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर मप्र सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए जिला अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश में गड़बड़ी करने वाले तत्वों के खिलाफ रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई करने के अधिकार दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को 1 जनवरी से लेकर 23 मार्च तक अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जारी आदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत एक्शन लेने कहा गया है।



No comments:

Post a Comment

Pages