Breaking

29 December 2022

पठान के बेशर्म गाने से हटेगी भगवा बिकनी

पठान विवादभोपाल। शाहरुख खान कि फ़िल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में अब भगवा बिकनी दिखाई नही देगी। इसके अलावा भी कई बदलाव फ़िल्म में देखने को मिलेंगे। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फ़िल्म के इस गाने में आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर नाराजगी जताई थी। उसके बाद देश भर में इस गाने को लेकर आक्रोश सड़को पर आ गया। पहली बार ऐसा हुआ कि साधु संतों के साथ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी इसका विरोध किया । भगवा अपमान का ऐसा विरोध देश में पहली बार देखने को मिला। विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने अब गाने से भगवा बिकनी हटाने को कहा है।

फ़िल्म सेंसर बोर्ड के इस फैसले का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि यह दूषित मानसिकता से बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास है। रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है, इस बात का निर्माताओं को, निर्देशकों को और कलाकारों को, सभी को ध्यान रखना चाहिए। बता दे गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने पठान फ़िल्म के बेशर्म गाने में आपत्तिजनक गाने को लेकर फ़िल्म मेकर्स को चेतावनी भी दी थी कि अगर आपत्तिजनक दृश्य नही हटाए गए तो फ़िल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज करने पर विचार किया जाएगा।
डॉ मिश्रा के बयान के बाद देश भर में हंगामा मच गया।साधु संतों के साथ ही मुस्लिम धर्म गुरु भी विरोध में उतर आए। देश के विभिन्न हिस्सों में गाने कि अश्लीलता और भगवा बिकनी के विरोध में प्रदर्शन हुए।

No comments:

Post a Comment

Pages