13 में से 4 आरोपी 0.757 घन मीटर ,150 नग चिरान सहित पकड़े गये
नैनपुर / जंगल मे ठीहा बनाकर अवैध रूप से रखी गई सागौन लकड़ी का चिरान काटते हुये आरोपियों को पकडने में वन विभाग ने सफलता पाई है। मामला वन परिक्षेत्र नैनपुर के अंतर्ग
त कक्ष क्रमांक 82 का है । बताया जा रहा है कि परिक्षेत्र नैनपुर के कक्ष क्रमांक 82 में जंगल गस्ती के दौरान वन अधिकारी क्षेत्र रक्षक को यह सफलता मिली। जहां वन अपराधियों के द्वारा कक्ष क्रमांक 82 में अवैध रूप से ठीहा बनाकर सागौन वृक्ष काटकर चिरान किया जा रहा था । जिनको घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया । जिसमें कुल 13 आरोपियों में से 4 को मौके से पकड़ने में वे सफल हुये। जिसमे विनोद पिता रिख्खी राम , मनोज पिता गणेश , राजेंद्र पिता कोपा , दुर्गु पिता प्रह्लाद पकड़े गए जबकि बाकी 9 आरोपी मौके से फरार हो गये। मौके स्थल से सागौन वनोपज 150 नग चिरान, औजार 5 नग, खाना बनाने और पानी के बर्तन आदि समान वन अधिकारियों द्वारा मौके से अपने कब्जे में लिया गया । पंचनामा कार्यवाही उपरांत वन सुरक्षा अधिनयम के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है । वन परिक्षेत्र नैनपुर के अंतर्गत वन अपराध से जुड़े आरोपियों को माल सहित पकड़ने में मिली वन अधिकारियों की यह एक बड़ी कार्यवाही कही जा रही है ।
No comments:
Post a Comment