Breaking

26 December 2022

कुख्यात बदमाश सलमान लाला का साम्राज्य ध्वस्त

इंदौर।
इंदौर में सोमवार को एंटी माफी अभियान के तहत नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। यहां कुख्यात अपराधी सलमान लाला के अवैध साम्राज्य को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया। सलमान लाला आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पिछले दिनों सलमान लाला के भाई ने मामूली सी बात पर इवेंट कंपनी के संचालक की भी हत्या कर दी थी। जबकि सलमान लाला मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है। ऐसे अपराधी के खिलाफ नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत छोटी खजरानी इलाके में कार्रवाई की। यहां सलमान लाला ने अवैध रूप से 5 निर्माण कर लिए थे.. जिन्हें सख्त कार्रवाई के तहत ध्वस्त किया गया । वैसे इस पूरी कार्रवाई के दौरान हैरानी की बात यह रही कि नगर निगम के अधिकारी इसे पुलिस विभाग के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई बता रहे थे। जबकि पुलिस विभाग के मौके पर मौजूद अधिकारी कार्रवाई में अपनी भागीदारी सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी बता रहे थे । कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी..लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पूरे समय सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी।

No comments:

Post a Comment

Pages