जबलपुर। जबलपुर शहर में कुछ दिनों बाद सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत होने वाली है। जिसके चलते जन जागरण की दृष्टि से एक मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन रानी दुर्गावती की समाधि स्थल से हाथों में मशाल लेकर प्रारंभ होगी जो लगभग 19 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद भंवर ताल स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी।
यहां पहुंचने के बाद यह मैराथन समाप्त होगी और उसके बाद लोगों को जागरूक करने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो लगभग पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों को सांसद खेल महोत्सव की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि सांसद खेल महोत्सव का आगाज 12 जनवरी से होगा जिसका समापन 23 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान 12 दिवसीय महोत्सव में केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे जिनके माध्यम से सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया जाएगा। वही इस मैराथन को सफल बनाने वाले सभी धावकों का सांसद राकेश सिंह ने आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने 19 किलोमीटर दौड़ के
माध्यम से हाथों में मशाल लेकर लोगों को सांसद खेल महोत्सव की जानकारी दी है।
No comments:
Post a Comment