Breaking

31 January 2023

घर-घर पीले चावल बांटेगी BJP, मिशन 2023 के लिए सागर में हो रहा है भव्य आयोजन

 


 मध्यप्रदेश में चुनावी साल में संत रविदास जयंती को लेकर बीजेपी बुंदेलखंड में बड़ा आयोजन करने जा रही है। रविदास जयंती और महाकुंभ का बड़ा आयोजन कर चुनावी शंखनाद करेगी। 8 फरवरी को होने वाले इस महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि चुनावी साल में यह आयोजन बीजेपी के वोटबैंक में इजाफा कर सकता है। लिहाजा सत्तारूढ़ पार्टी आयोजन में पूरी ताकत झोंक रही है। सोमवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने सागर में संभागीय बैठक ली। यहां महाकुम्भ में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा 1 फरवरी से बैठकों का सिलसिला शुरू करेगी।

सागर संभाग के सभी जिलों में बैठकें होंगीं। वहीं सागर के आसपास के जिलों में भी बैठकें होंगी। 3 से 6 तक एससी बाहुल्य गांवों और बस्तियों में घर-घर पीले चावल देकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक व अन्य पदाधिकारी घर-घर संपर्क करेंगे। लाल सिंह आर्य ने इसे बहुत बड़ा आयोजन बताया है। उन्होंने धर्मांतरण को लेकर कहा कि संत शिरोमणी रविदास ऐसे संत थे जो सिकंदर के सामने भी नहीं झुके और धर्मांतरण के लिए बाध्य किये जाने पर जान तक कि परवाह किये बिना अडिग रहे और नहीं माने।

No comments:

Post a Comment

Pages