जयपुर। राजस्थान में आज तड़के बांद्रा-टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना जोधपुर मण्डल के राजकीआवास-बोमादरा खण्ड के बीच सुबह तीन बजकर 27 मिनट पर हुई। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने कहा है कि इस घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। फंसे हुए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने
कहा कि इस घटना के कारण 12 रेल गाड़ियों के मार्ग बदले गए है और दो को रद्द कर दिया गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वे लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की आपातकालीन सहायता और चिकित्सा संबंधी मदद समय से उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रेल मंत्री ने गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। श्री वैष्णव आज शाम को घटना स्थल का दौरा करेंगे।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य उच्चाधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किये हैं। जोधपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है- 0291-2654979, 0291-2654993, 0291-2624125 और 0291-2431646 जबकि पाली मारवाड़ के लिए हेल्पलाइन नंबर है-0293-2250324
इसके अतिरिक्त यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।
02 January 2023
Home
सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतरे
सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतरे
Tags
# देश-विदेश
Share This
About MP24X7
देश-विदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
देश-विदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment