ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को पीएम मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित
भोपाल आगे उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एफडीआई का रिकॉर्ड बढ़ा है। नए भारत में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिला है, क्योंकि नया भारत आधुनिकता से जुड़ा हुआ है। हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दौड़ में है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में हमने बड़े फैसले लिए है। भारत में रिकॉर्डतोड़ एफडीआई आ रहा है। इसके अलावा हमने मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मंजूरी भी दी गई है। साथ ही हमने डिफेंस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोल रखा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली समिट को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश अजब भी है, गजब भी है औऱ सजग भी है। आगे उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment