भोपाल। राजधानी में कई दिन से लगातार चल रही शीतलहर के वजह से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। शहर के जिला अस्पताल जेपी में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
सर्दी से बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में तेज धूप, शाम में सिहरन और रात में ठंड के चलते तापमान में तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है। जिसके चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े हैं। अस्पताल के ओपीडी कक्ष में पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी और जुखाम के मरीज आ रहे हैं। इनमें सर्दी और जुखाम के मरीजों की संख्या है। उन्होंने इलाज के साथ सावधानी बरतने और रोग प्रतिरोधक क्षमता के बनाए रखने की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment