इंदौर। इन्दौर की रावजी बाजार पुलिस की राशन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। खाद्य अधिकारियों ने राशन भंडारण के गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में राशन छुपा कर रखने वाले माफियाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मामले में गोदाम संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मध्यम और गरीब लोगों तक उचित मूल्य का राशन पहुंचाने आम जनता भूखे ना रहे इसको लेकर तमाम योजनाओं के तहत राशन वितरण किया जाता है। राशन कार्ड में कई गरीब तत्वों के लोगों के घर में जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा कम कीमत पर राशन दिया जाता है। लेकिन ऐसे में जिन जिम्मेदार राशन माफियाओं इसकी जिम्मेदारी दी है वह गरीबों का हक मारकर बड़ी मात्रा में राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं ।ऐसे में खाद्य विभाग ने राशन के गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की थी। जहां बड़ी मात्रा में शासकीय अनाज बरामद हुआ था ।जिस पर संबंधित थाना पुलिस को मामले की शिकायत की गई है शासकीय राशन गोदाम संचालक शेर सिंह और प्रिंस के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है ओर दोनो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
05 January 2023
Home
राशन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
राशन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
Tags
# मध्यप्रदेश
Share This
About MP24X7
मध्यप्रदेश
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
मध्यप्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment