Breaking

20 January 2023

स्वच्छता में भोपाल बनेगा नंबर वन, महापौर जुटी

 

भोपाल - राजधानी को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम ने काफी मेहनत की है। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले भोपाल के अलग-अलग इलाकों की तस्वीरों को भी भेज दिया है। अब स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भोपाल का दौरा करने वाली है। इससे पहले शहर के अलग-अलग इलाकों में महापौर खुद निरीक्षण कर रही हैं। महापौर मालती राय ने कल भी 2 जोन का निरीक्षण किया था। आज सुबह जोन सात का निरीक्षण करने पहुंची।

महापौर मालती राय का कहना है कि नगर निगम की टीमें शहर में स्वच्छता के काम में जुटी हुई है। अधिकारियों को भी स्वच्छता को लेकर टारगेट दिया गया है। किस तरीके से अधिकारियों का कामकाज है। इससे की समीक्षा की जा रही है। इसलिए शहर में अलग-अलग जगहों पर दौरे किए जा रहे हैं। आज दौरे के दौरान हार्कर्स कार्नर को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। महापौर का कहना है कि जहां पर लोगों को हार्कर्स कार्नर में जगह दी गई है। उन्हें वहीं पर लगाना चाहिए। शहर के अलग-अलग हॉकर्स कॉर्नर में अवैध रूप से दुकानें लगाने का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। इसको लेकर अवैध वसूली और मारपीट की भी घटनाएं हो चुकी है। इंदिरा मार्केट स्थित स्मार्ट हार्कर्स कॉर्नर में व्यवस्था रखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ महापौर ने चर्चा भी की।

No comments:

Post a Comment

Pages