भोपाल में धरने पर बैठे, कमलनाथ सरकार ने हटाया था
भोपाल - किसान मित्र दीदी भारत सरकार की आत्मा परियोजना के तहत कृषि विभाग में पिछले 10-12 वर्षों से (5000रूप्रति वर्ष में) कार्य कर रहे थे। परन्तु मध्यप्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार ने पूर्व से कार्यरत किसान मित्र दीदी को भाजपा व संघ के लोग बताकर उनको 31.12.2019 को पृथक कर दिया। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर जी से मिले तो उन्होंने आश्वान दिया था कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही पूर्व के किसान मित्र दीदी को बहाल किया जायेगा।
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार को बने हुये भी लगभग 3 वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के 27000 किसान मित्र दीदी को आजतक बहाल नहीं किया गया। बहाली नियुक्ति को लेकर संगठन के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमरभाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी. डी शर्मा एवं मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल से सैंकडों बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं। मध्यप्रदेश के 27000 किसान मित्र दीदी बहुत दुखी एव परेशान हैं तथा बेरोजगार हो गये हैं और भूखे मरने की कगार पर हैं। कृषि विभाग में कार्य करते हुये आज सभी ओवर एज हो गये हैं, दूसरी शासकीय सेवा में आवेदन करने की स्थिति में नहीं है। भारतीय किसान मित्र दीदी मजदूर संघ पंजीकृत संघठन होकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध है तथा संघ विचारधारा के अनुसार ही कार्य करता है। समविचारी होने से हमने भाजपा सरकार को यथा समय संपूर्ण प्रकार से सहयोग किया है। इसलिये हम 27000 किसान मित्र दीदी सहयोग की अपेक्षा करते हैं, लेकिन वर्तमान मध्यप्रदेश सरकार ने 27000 किसान मित्र दीदी के साथ धोखा व छलावा किया है। अतः मध्यप्रदेश सरकार ने एक माह के अंदर किसान मित्र दीदी को माननीय कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन को दिये गये मांग पत्र के अनुसार बहाली व नियुक्ति नहीं की तो 27000 किसान मित्र दीदी मुख्यमंत्री आवास के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी।
No comments:
Post a Comment