जबलपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने मुख्यमंत्री के शहर में हो रहे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के विषय में चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए अब चिंतित हो गई है।
लखन ने कहा कि, कांग्रेस जबलपुर में मजबूत हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशाल आयोजन कराया जा रहा है। निगम चुनावों के परिणामों से भाजपा सरकार घबराई हुई है। महाकौशल की उपेक्षा करने वाले आज स्वयं मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर अपने कर्मों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि, मुख्यमंत्री का राजधानी भोपाल को छोड़ संस्कारधानी में आना इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने जनता की जो उपेक्षा की है उस पर पर्दा डालना चाहते हैं। साथ ही चुनाव के चलते उसका लाभ उठाने के उद्देश्य जबलपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। पर जनता यह सब जानती है और समय आने पर जनता इसका जवाब भी देगी हमारी अल्पसमय की सरकार ने महाकौशल को मुख्यमंत्री और विधान सभा अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री दिए वही शिवराज सरकार में एक राज्य मंत्री भी महाकौशल को नहीं दिया और महाकौशल की घोर उपेक्षा की।
No comments:
Post a Comment