Breaking

05 January 2023

समय पर हो इलाज तो कैंसर जानलेवा नहीं...


पुरुषों में सबसे ज्यादा ओरल कैंसर का खतरा

हरदा। जी हां कैंसर जानलेवा नहीं है, अगर समय पर इलाज करवाते हैं तो। कैंसर से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने के लिए हरदा में निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टरों के द्वारा कैंसर का इलाज बताया जाएगा एवं निशुल्क जांच की जाएगी। अगर आपको कोई कैंसर से संबंधित कोई लक्षण है तो अवश्य अपनी जांच कराएं और डॉक्टरों की सलाह लें। जिससे आप इस जघन्य व बड़ी बीमारी से बच सकें।
दरअसल 8 जनवरी को हरदा के कच्छ कड़वा पाटीदार भवन में कैंसर का निशुल्क जांच डॉक्टरों के द्वारा की जाएगी। कैंसर में सबसे बड़ी बीमारी मुंह के कैंसर की है। जो व्यक्ति तंबाकू का सेवन करता है । यदि गुटका, खैनी, तंबाकू ,सिगरेट, शराब का सेवन करता है तो वह अपनी जांच निशुल्क करवा सकता है।भारत में अधिकतर पुरुषों में होने वाले कैंसर का 11.28 फीसदी कैंसर का रोग ओरल कैंसर ही है महिलाओं में आंकड़ा 4.3% है।
आपको बता दें कि कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इस मामले में डॉक्टरों कहना कि शुरुआत में मुंह के कैंसर का पता नहीं चल पाता । इसका पता 40 साल की उम्र के बाद चलता है और जब बात इलाज की बात आती है। तब तक देर हो चुकी होती है । इसलिए कैंसर के प्रति जागरूक रहते हुए समय पर इसकी जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस शिविर विश्व प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं लोगों को प्रदान करेंगे।साथ ही कैंप में आने वाले लोगों को निशुल्क परामर्श एवं जांच के साथ ही कैंसर के प्रारंभिक पहचान , निदान, उपचार और देखभाल की सुविधा भी मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages