Breaking

07 January 2023

दुल्हन की तरह सजाया इंदौर को

प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां पूरी

इंदौर। इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी विभागों के अधिकारियों को सौंपे गए अलग-अलग काम भी पूरे
कर लिए गए है।

दरअसल आयोजन को लेकर पूरा शहर मानों दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। सफाई से लेकर सुरक्षा,खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था को चाक चौबंद कर लिया गया है। विदेशों से अतिथियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है,। ऐसे में बस इंतज़ार है तो कार्यक्रम के शुरू होने का। शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ.पवन शर्मा,कलेक्टर इलैयाराजा,पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सभी तैयारियों को लेकर जानकारी दी। मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही शहर भी आम दिनों की तरह चलता रहे इसको लेकर ख़ास बंदोबस्त किये गए है। शहर के हाईवे और रिंग रोड से कुछ ट्रैफिक को डायवर्ड भी किया जाएगा। साथ ही इंदौर के आसपास मौजूद पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थल तक पहुँचने वाले मार्गों को भी दुरुस्त कर लिया गया है। वही पूरे आयोजन को लेकर 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।साफ़ सफाई को लेकर निगम ने भी अपना ख़ास प्लान तैयार किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages