Breaking

07 January 2023

सिक्का डालते ही मशीन से निकलेगा थैला

इंदौर। स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन कुमार शुक्ला शनिवार सुबह इंदौर की 56 दुकान पर कपड़े की थैला मशीन एटीएम का शुभारंभ करने पहुंचे। स्वास्थ प्रभारी अश्विन कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंदौर के फूड झोंन पर थैला मशीन लगाई जा रही है ।
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देशन में थैला मशीन का उदघाटन स्वास्थ प्रभारी अश्विन कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर स्वछता में नम्बर वन है और लगातार नम्बर वन आगे भी बनी रहे और इन्दौर की जनता जागरूक रहे जिसके लिए नए नए प्रयोग किये जा रहे हैं। वही इस नए प्रायोग के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाते है वही थैला मशीन के बारे में बताते हुए कहा कि मशीन में 10 रुपय का सिक्का डालते ही एक थैला मिलेगा ।जिससे घर से निकलने वाले लोग गलती कभी थैला ले जाना भूल जाते है तो 10 रुपय का सिक्का या नोट डालने से आसानी से थैला उपलब्ध हो जाएगा ।जिससे आम जन अपना सामान थैले में रख कर घर जा सकते हैं।
 

No comments:

Post a Comment

Pages