Breaking

12 January 2023

नक्सल इलाके में तैनात जवान लापता

 


जगदलपुर।
जगदलपुर के 80 बटालियन में तैनात जवान निर्मल कटारिया बीते 3 दिसम्बर से लॉपता बताया जा रहा है। लॉपता जवान की पत्नी अपने पति की तलाश कर रही है, लेकिन 1 माह 10 दिन से अब तक लापता जवान कि कोई खीज खबर नही है।

महिला ने अपने पति की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी बोधघाट थाने में दर्ज करा दी है। लॉपता जवान की पत्नी ने मीडिया के सामने आकर अपनी आप बीती बताई है। महिला ने बताया कि अगस्त से उनके पति की तबियत खराब थी और डयूटी में भी नही जा रहे थे, और तभी 3 दिसम्बर को बिना बताए कहीं चले गए हैं। तब से अपनी पति की तलाश कर रही है। इधर अपने पति के लापता होने की जानकारी लगने के बाद महिला ने सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क किया है। सीआरपीएफ के अधिकारियो ने भी लॉपता जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और जवान की तलाश की जा रही हैं। वही इस मामले में बस्तर आई जी कहा कि जवान की खोज खबर की जा रही हैं और परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment

Pages