Breaking

06 January 2023

रीवा में मंदिर के गुम्बद से टकराकर क्रैश हुआ ट्रेनी विमान

 पायलट की मौत, ट्रेनी पायलट घायल



रीवा। रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में ट्रेनी विमान के मंदिर के गुम्बद और आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई वहीं प्रशिक्षु पायलट घायल हुआ है। डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है वहीं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। घटना बीती अर्द्ध रात्रि की बताई जा रही है।
 रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी ​​​​​प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। बताया जाता है कि रात 11.30 पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) बिहार के पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव (22) को ट्रेनिंग दे रहे थे तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों ओर बिखर गया। इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए। कैप्टन विमल राजस्थान के रहने वाले थे। रीवा पुलिस के अनुसार इस विमान में दो लोग सवार थे, जिसमें ट्रेनिंग दे रहे पायलट की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है। घटना के आसपास के एरिया को सुरक्षित कर आगे की जांच कराई जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। बताया गया है कि डीजीसीए ने  प्राथमिक इंक्वायरी शुरू कर दी है। मौसम विभाग से
जानकारी चाही गई है कि घटना के वक्त रीवा में मौसम कैसा था? अन्य जांच भी शीघ्र शुरू होंगी।

No comments:

Post a Comment

Pages