Breaking

24 January 2023

नशे में लेकर घूम रहा था विलक्षण प्रजाति का उल्लू

 

मंडला। नैनपुर बुधवारी बाजार में एक युवक विलक्षण प्रजाति का उल्लू लेकर बाजार में घूमता मिला। बाद में वन विभाग के अमले ने जंगल में छोड़ दिया।

नैनपुर बुधवारी बाजार में एक व्यक्ति उल्लू को लेकर घूमते नजर आया। व्यक्ति नशे की हालत में था और उल्लू को लेकर पूरे बाजार में तमाशा कर रहा था। जिसको देखते हुए तत्काल वन विभाग को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति से उल्लू वन विभाग के हवाले किया गया। वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह उल्लू बहुत ही विलक्षण प्राणी है और खासकर जंगलों एवं सुनसान इलाकों में ही दिखता है ।यह उल्लू शेड्यूल वन का प्राणी है जिसमें से शेर, कछुआ, भालू, अजगर, जैसे प्राणी शेडूयल के अंदर आते हैं। उल्लू का रेस्क्यू कर
सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

No comments:

Post a Comment

Pages