Breaking

05 January 2023

खेतों में टमाटर नष्ट करने को मजबूर किसान

बैतूल। बैतूल जिले में टमाटर उत्पादक किसान इन दिनों केवल और केवल नुकसान झेल रहे हैं । बम्पर उत्पादन, स्टोरेज सुविधाओं का अभाव, जिले और जिले के बाहर मंडियों में मांग की कमी के चलते ऐसे हालात बन गए हैं कि मजबूरी में किसान टमाटर की फसल खेतों में ही नष्ट कर रहे हैं या फिर इन टमाटरों से बंदर अपना पेट भर रहे हैं ।
बैतूल के भैंसदेही ब्लॉक के किसान प्रवीण धोटे ने हर साल की तरह इस साल भी बड़े रकबे में टमाटर लगाए थे । उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे दाम मिलने से उन्हें मुनाफा होगा लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा । मंडियों से टमाटर की मांग नहीं आ रही जिससे टमाटर खेतों में लगे लगे सड़ रहे हैं । किसान को इतना भी दाम नहीं मिल रहा कि वो खेतों से टमाटर को तोड़ सके इसलिए
प्रवीण सहित दूसरे किसानों ने भी खेतों में लगे टमाटर की फल पर रोटावेटर चला दिए हैं ।

No comments:

Post a Comment

Pages