भोपाल - बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों और संविदा कर्मचारी की कामबंद हड़ताल जारी है। हड़ताल के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। प्रदेश के 52 जिलों सहित भोपाल में हड़ताल कर रहे मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने कहा है कि हड़ताल के कारण बिजली सुधार जैसी व्यवस्था चरमरा गई है।
संविदा अधिकारी-कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। बता दें कि प्रदेश में 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारी और पांच हजार संविदा कर्मचारी अपनी तीन मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का दावा है कि हड़ताल के कारण बिजली सुधार जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पिछले पांच सालों में 500 से ज्यादा आवेदन मुख्यमंत्री को भेजे जा चुके हैं, लेकिन उनसे बातचीत न हो पाने के कारण कर्मचारियों को कामबंद हड़ताल पर जाना पड़ा है। कर्मचारियों का कहना है कि ओल्ड पेंशन स्कीम आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन करने की मांग की जा रही है।
No comments:
Post a Comment