Breaking

23 January 2023

मामूली विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या


लहार। आलमपुरथाना क्षेत्र का ग्राम रूरई जो हरदम वारदातों की बजह से सुर्खियों में रहता है। उसी के चलते आज फिर एक छोटे से बिबाद को लेकर मुँहबाद हुआ और युवक को कट्टे से गोली मार दी युवक मौके पर ही ढेर हो गया ।

जानकारी के अनुसार रूरई ग्राम का ही निबासी गजेंद्र सिंह चौहान उम्र 31 बर्ष अपने लिए बिण्डल लेने दुकान पर आया था। तभी नशे में धुत्त आरोपी कल्ली चौहान आया और बोला यहां झकरे किसने लगाये ओर गाली गलौज करने लगा। जब मृतक गजेंद्र ने गाली देने से मना किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर अपने घर गया। बाद में वह अपने भाइयों के साथ कट्टा लेकर आया और गजेंद्र चौहान के सीने में गोली मार दी गोली लगते ही गजेंद्र चौहान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया । मृतक के छोटे भाई ने आरोपी से कट्टा छीना पर आरोपी बारदात को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए ।
घटना की सूचना से घटना स्थल पर पहुँचे एसडीओपी लहार अवनीश बंसल ने तुरन्त एक टीम बनाई जिसमे थाना प्रभारी दबोह संजीव तिवारी थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय एवम थाना प्रभारी आलमपुर केदार यादव समेत आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

No comments:

Post a Comment

Pages