Breaking

23 January 2023

तीखी सर्दी के एक और दौर के लिए रहें तैयार


भोपाल।
मध्यप्रदेश में अभी सर्दी का दौर थमा नहीं है, और एक बार फिर लोगों को तीखी सर्दी सताने वाली है। यह कहना है मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन का। आगामी दिनों की मौसम की जानकारी देते हुए भोपाल के मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि, प्रदेश में एक और पश्चिमी विचोभ आया हुआ है। अरब सागर में नमी मध्यप्रदेश में आ रही है जिसकी वजह से बादल बन रहें हैं और कही कही हल्की वर्षा भी हो रही है। सुबह साढ़े आठ बजे तक खजुराहो में 5.8, नौगांव में 1.8, गुना में 0.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। वही ग्वालियर, चम्बल, सागर संभाग में कोहरा देखा गया। राजधानी भोपाल में कोहरा छाया रहा... उत्तरी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। कही कही के माध्यम से अधिक कोहरा छाने की भी संभावना बताई जा रही है। भोपाल में अभी बारिश होने की संभावना से इंकार किया जा रहा है। लेकिन, बादल छाए रहेंगे तापमान में ज्यादा अंतर नही देखा जायेगा

No comments:

Post a Comment

Pages