इंदौर। महान आत्धात्मिक गुरु, समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की आज जयंती है। उनकी जयंती पर हर साल 12 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते हैं। इस खास मौके पर हर साल की तरह आज प्रदेशभर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सूर्य नमस्कार किया।
शिवराज ने इंदौर के आरएपीटीसी मैदान में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार करने आए छात्रों को भी संबोधित कर कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, शरीर में ताकत होगी, तब बड़ा काम कर सकोगे, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें रोज योग करना चाहिए। तुम सोचोगे तुम कमजोर हो, तो तुम कमजोर बन जाओगे, तुम सोचोगे तुम मजबूत हो तो तुम मजबूत बन जाआगे।
No comments:
Post a Comment