भोपाल।
मध्यप्रदेश में कुछ महीनों बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस और कमलनाथ पर लगाए गए आरोपों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी पहले अपना डीएनए देखें कांग्रेस का जो डीएनए है उसे पूरा देश जानता है। पैसा बंद करने के आरोपो पर नाथ ने कि, झूठ के अलावा इनके पास कुछ नहीं है। आज हर वर्ग मध्यप्रदेश का परेशान घूम रहा है और इसकी चिंता यह नहीं करते है। इनका बयान कमलनाथ की आलोचना करना है और,मैं उस घटिया स्तर पर नहीं जाना चाहता हूं। पीसीसी में हो रही आदिवासी विधायकों की बैठक को रूटीन बैठक बनाते हुए नाथ ने कहा कि, प्रदेश में अलग-अलग आदिवासी हैं और सबकी अलग-अलग परेशानियां हैं। कोई यह कह दे कि एक नीति से सबकी परेशानी हल हो जाएगी तो ऐसा नहीं हो सकता। दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान से कमलनाथ किनारा करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जो पार्टी का स्टैंड है वही कमलनाथ का स्टैंड है। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर नाथ ने कहा कि, उनसे चर्चा होती रहती वहां जाने वाला था, मगर उनके और मेरे टाइम मैच नही हो पाया। हिन्दू राष्ट्र बनाने के बयान पर नाथ ने कहा कि,देखिए सबके अपने अपने विचार हैं। लेकिन अगर भारत को एक झंडे के नीचे रहना है तो बहुत बड़ी आवश्यकता है की हम भारत की संस्कृति और भारत के संविधान का पालन करें।
No comments:
Post a Comment