Breaking

28 January 2023

पुलिस की निगरानी में ढहाए अवैध निर्माण

 जावद। पुलिस और प्रशासन ने आज जावद के सिंगोली तहसील के गांव कवई में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यवाही के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। दरअसल कवाई गांव में सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए भू
मि का अधिग्रहण प्रशासन के द्वारा करने की कार्रवाई की जा रही है। आज अतिक्रमण को हटाने पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची थी पूर्व में भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी।  हालांकि विरोध के बाद कार्रवाई उस दिन स्थगित कर दी गई थी। मगर आज अल सुबह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की सहायता से इस अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान वहां बने एक भवन को भी जमींदोज कर दिया गया। वही इस मामले पर किसान बालकिशन धाकड़ का कहना है कि उनके द्वारा कार्रवाई के खिलाफ न्यायालय से स्टे भी लिया गया था और न्यायालय से स्टे होने के बावजूद भी प्रशासन ने जबरन यह कार्रवाई की है। उनके खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया गया है। और न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है। उक्त भूमि पर उनके द्वारा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा रहा था। विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान ऋण आदि योजना का लाभ उनके द्वारा लिया गया है।बावजूद इसके प्रशासन उक्त भूमि को अवैध अतिक्रमण बताते हुए यह कार्यवाही की है जो कि अनुचित है। इस मामले पर जावद एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि किसान द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था और जिस भूमि पर उसके द्वारा कब्जा किया गया है वह शासकीय भूमि है। किसान की भूमि कहीं और है।आज की कार्यवाही सुबह 5:30 बजे चालू हुई थी जिसमें करीब 7 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। और यह भूमि सोलर प्लांट बनाने के लिए ली गई हैं।


No comments:

Post a Comment

Pages