Breaking

18 January 2023

शौक पूरे करने क्राइम पेट्रोल से ली ट्रेनिंग और बन गए चोर


नसरूल्लागंज।
चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने पहले क्राइम पेट्रोल सीरीज देख चोरी करने का तरीका सीखा   फिर गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। नसरुल्लागंज पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और चोरी किए गए माल को भी जब्त किया है। 

      नसरुल्लागंज एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि 13 जनवरी को फरियादी लोकेंद्र शर्मा ने नसरुल्लागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया था कि कृषि उपज मंडी के पास उसकी मोटर वायरिंग की दुकान है रात को दुकान बंद करके गए थे और जब सुबह दुकान खोलने गए तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान में अंदर देखा तो कापर वायर, डीसी कोटेड कापर वायर कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए।  फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की तकनीकी सहायता एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कामयाबी हासिल मिली। चोरी को तीन युवकों ने अंजाम दिया था।  आरोपी आशुतोष विश्वकर्मा पिता विष्णु प्रसाद उम्र 18 वर्ष निवासी बजरंग कुटी दो नाबालिग लड़के हैं जिन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।



No comments:

Post a Comment

Pages