Breaking

21 January 2023

अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली से जज घायल

 

मिर्जापुर। मिर्जापुर न्यायालय परिसर के एडीजे कोर्ट 6 के जज तलेवर सिंह गोली लगने से घायल हो गए। अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से अचानक गोली चलने से वह घायल हो गए । जिनका उपचार मंडलीय अस्पताल में किया गया। तलेवर सिंह मेरठ जिले के मूल निवासी हैं । मंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई है।

कोर्ट परिसर में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे एडीजे 6 तलेवर सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर अचानक गिर गया। उसमें से निकली गोली जमीन से टकराकर उनके पैर में लग गई । चेंबर में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। कचहरी परिसर के अधिवक्ता गण भी एकत्रित हो गए। घायल जज को तत्काल उन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया। कुछ ही देर में अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। जिले के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में पहुंचे। चिकित्सकों ने घायल तलेवर सिंह का जांच कर उपचार किया। आपरेशन थियेटर में आपरेशन कर पैर में लगी गोली निकाली गई । अब उनकी हालत सामान्य है।
 

No comments:

Post a Comment

Pages